गूगल क्रोम में Incognito mode का उपयोग... आखिर क्या है ये ?

नमस्कार दोस्तों !
आपका दिन शुभ  हो।

स्वागत है आपका मेरे इस पेज पर, आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे। चलिए शुरू करते हैं। 
आज आपको एक नए feature के बारे में  बताया जायेगा जिसका नाम है:
 Incognito mode

आखिर क्या है ये और कहाँ होता है ?

     आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर मैं  इंटरनेट चलाने के लिए अधिकतर गूगल क्रोम (Google Chrome) का इस्तेमाल करते हैं कभी-कभी क्या होता है कि आप कहीं अन्य जगह जैसे साइबर कैफे, आॅफिस या किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल में इण्टरनेट का इस्तेमाल करते तो उस मोबाइल अथवा पीसी के बेब ब्राउजर में एक History बन जाती है कि आपने क्या-क्या इस बेब ब्राउजर में चलाया है।  वो आपकी कोई पर्सनल डिटेल, फोटो या वीडिओ कुछ भी हो सकती है उसको छिपाने (Hide) के लिए का उपयोग किया जाता है। इस feature से आपकी History उस पीसी अथवा मोबाइल में नहीं बनती है। एक प्रकार से गूगल क्रोम को  secret way में इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए यह सुविधा है लेकिन वो files जो अपने डाउनलोड की है या अगर कोई bookmark बनाया है तो वो तो save रहता है | अगर आप इस mode में जाते है तो चीज़े आपके computer पर स्टोर नहीं होती है लेकिन आपके ISP (Internet service provide) को इसकी जानकारी रहती है कि अपने कौन कौन websites विजिट की है अगर ब्राउज़र में पहले से कोई ऐसा एक्सटेंशन  Install किया  गया हो तो वो ब्राउज़र को कुछ ऐसी स्क्रिप्ट प्रोवाइड करता है जो incognito mode में भी हिस्ट्री को सेव रखे आप cyber caffe या कंही और जगह पर ब्राउज़र में  sub extension या add-ons को Disable कर लें then do your work.


इसको चालू (Enable) कैसे करते हैं ?

     हर ब्राउज़र में यह आप्शन रहता है चाहे वो ब्राउज़र मोबाइल के लिए बना हो या कंप्यूटर के लिए लेकिन मैं आपको गूगल क्रोम में incognito mode kaise enable करते हैं बता रहा हूँ
1 – सबसे पहले आप Google Chrome को ओपन करें
२-  उसके बाद आपको Right Side Top  में menu button (तीन डॉट) दिखेंगे आप उस पर क्लिक करेगे तो एक छोटा सा बॉक्स ओपन हो जायेगा
३- New Incognito window के नाम से option दिखेगा आप उस पर क्लिक कर दें तो आपका Incognito mode enable हो जायेगा 
४- Incognito mode को enable करने के लिए shortcut key भी है Ctrl+Shift+N दबाकर आप इसे इनेबल कर सकते हैं


दूसरे ब्राउज़र में Incognito mode कैसे On करते हैं ?

     हो सकता है की आपके पास गूगल क्रोम का ब्राउज़र न होकर कोई और ब्राउज़र हो तो चलिए मैं आपको बताता हूँ अगर आप Firefox  use करते हैं  तो यही आप्शन आपको उसके मेनू बटन में जाकर Private window के नाम से मिल जायेगा आप उस पर क्लिक कर दें तो बिलकुल यही चीज आप उसमें कर सकते हैं अगर आप Internet explorer यूज़ करते हैं तो उसके  मेनू बटन में आपको यही आप्शन Inprivate browsing के नाम से दिखेगा जिसका shortcut key है Ctrl+Shift+P तो ऐसे आप incognito मोड On कर सकते हैं

इसको पढ़ने के बाद आपको पता चल ही गया होगा कि Incognito mode क्या होता है इन्कोगनीटो मोड हमारे लिए कितना सेफ है और कितना नहीं अगर आपको इस बारे मैं कोई अन्य जानकारी चाहिए हो तो कमेंट बॉक्स में सवाल पूछे।
 

No comments:

Post a Comment

Knowledge Tips About PC and Mobile

जीओ फोन ने लांच कर दी हैं 4 नई Application. अभी Download करें।

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका मेरे इस पेज पर, आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे। चलिए शुरू करते हैं। JIO फोन ने लांच कर दी हैं 4 नई Appl...

Popular Posts