कैसे पता करें आपका फोन असली है या नकली ? How to Your Mobile Phone Real or Fake ?

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका मेरे इस पेज पर, आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे।
चलिए शुरू करते हैं।

कैसे पता करें आपका फोन असली है या नकली ?

How to Know Your Mobile Phone Real or Fake ?

     तो आज मैं आपको एक नयी ट्रिक के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप पता कर सकते हैं की आपका फोन असली है या नकली ?
अगर आप कोई नया या पुराना फोन खरीदते हैं तो इस ट्रिक से आप यह पता लगा पायेंगे कि कहीें यह मोबाइल नकली तो नहीं है।
इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फोलों करने होंगे।

  1. पहचान के लिए सबसे पहले यह आप उस मोबाइल के IMEI No. से पता लगा सकते है। मोबाइल का IMEI No. 3 जगह पर होता है। पहला मोबाइल के डिब्बे पर, दूसरा आप उस मोबाइल के Dial Pad  पर *#06# डायल करके पता लगा सकते हैं अगर फोन सिंगल सिम है तो एक IMEI No. मिलेगा और डूअल सिम है तो दो IMEI No. मिलेंगे और तीसरा अगर उस मोबाइल में से बैटरी अलग हो जाती है तो सिम लगाने वाले स्थान पर ही एक चिट लगी रहती है जहाँ पर उस मोबाइल का IMEI No. होता है अब इस मोबाइल के IMEI No. को कॉपी कर लेना है उसके बाद www.imei.info पर जाकर इस नं0 को Paste कर देना है अगर मोबाइल असली होगा तो उस मोबाइल के बार में सारी Information जैसे Ram, Rom, Memory, Battery Status Etc. के बारे में पता चल जायेगा।

  2. दूसरा तरीका यह  है कि जैसे ही आप उस मोबाइल को Boot यानि Switch On करते है सबसे पहले उस मोबाइल को बनाने वाली कंपनी का LOGO दिखाई देगा अगर ऐसा नहीं है तो वह मोबाइल Fake है।
  3. तीसरा और आखिर तरीका यह है कि प्रत्येक मोबाइल कंपनी चाहती है कि उसका Brand LOGO बहुत अच्छा Print किया हुआ हो मोबाइल के Back Side में उस LOGO को स्क्रैच करके देखिए अगर नकली होगा तो तुरन्त वहाँ से गायब होने लगेगा।


है न कमाल की जानकारी। अगर आपको यह जानकारी पसन्द आयी हो तो इस पोस्टको अधिक से अधिक शेयर करें।
धन्यवाद्।

No comments:

Post a Comment

Knowledge Tips About PC and Mobile

जीओ फोन ने लांच कर दी हैं 4 नई Application. अभी Download करें।

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका मेरे इस पेज पर, आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे। चलिए शुरू करते हैं। JIO फोन ने लांच कर दी हैं 4 नई Appl...

Popular Posts