पेनड्राइव या मेमोरी कार्ड पर अपना मनपसन्द फोटो कैसे लगाते है ? How to set photo on pendrive or memory card


नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका मेरे इस पेज पर, आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे।
चलिए शुरू करते हैं।


     तो आज मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहा हूँ जिसके बारे में हर किसी को नहीं पता होगा। इस ट्रिक से आप दूसरों पर इम्प्रेशन झाड़ सकते हैं पर इसके लिए आपको लैपटाॅप या पीसी की मदद लेनी होगी।
तो आज मैं आपको बताता हूँ कि कैसे आप अपनी किसी पेनड्राइव या मेमोरी कार्ड पर अपना मनपसंद फोटो लगा सकते हैं। कुछ इस तरह -



  1. सबसे पहले आपको कोई सा फोटो सलेक्ट करके उसे कोई एक नाम देना है जैसा कि मैने दिया है 1234
  2. उसके बाद फोटो पर राइट क्लिक करके एडिट (edit) वाले आॅप्शन पर क्लिक करना है जिससे आप पेंट वाले एप्लीकेशन में आ जाओगे।
  3. उसके बाद आपको पेंट एप्प में मीन्यू (Menu) वाले आॅप्शन पर जाकर फोटो को सेव एज (Save As) करना होगा।
  4. सेव एज पर आपको वही नाम देना है जो फोटो पर दिया है जैसे 1234 और फिर दूसरे आॅप्शन (सेव एज टाइप) पर जाकर 24-bit bitmap (*.bmp,* .dib) आॅप्शन पर क्लिक करना है और फाइल को सेव एज कर देना है। कुछ इस तरह -

  5. फिर आपको अपने डेस्कटाॅप की स्क्रीन पर जाकर माउस द्वारा राइट क्लिक करके न्यू (New) वाले आॅप्शन पर जाकर टैक्सट डाक्यूमेंट (Text Document) वाले आॅप्शन पर क्लिक करना है जिससे आपकी एक नयी टैक्सट फाइल तैयार हो जायेगी। कुछ इस तरह -

  6. फिर इसे ओपन करके आपको टाइप करना है [autorun] icon = 1234.bmp 1234 की जगह आपने जो अपने फोटो को नाम दिया है वह लिखना है। कुछ इस तरह -

  7. इसके बाद इस फाइल को भी सेव एज करना है और इसको नाम देना है autorun.inf और फिर दूसरे आॅप्शन (सेव एज टाइप) Save As Type पर जाकर आॅल टाइप (All Type) पर क्लिक करना है कुछ इस तरह -

  8. फिर आप इन दोनों फाइल (फोटो फाइल और टैक्स्ट फाइल) को पेनड्राइव में काॅपी कर दो। बस हो गया आपका काम। pendrive को refresh करे
  9. फिर आपको इन दोनों फाइलों को हिडन (Hidden) करना होगा ताकि कोई इसे देख न पाये इसके लिए दोनों फाइलों को सलेक्ट करके राइट क्लिक करें उसके बाद Properties पर जाकर Hidden वाले आॅप्शन पर जाकर क्लिक करें इसके बाद ये दोनों फाइलें Hide हो जायेंगी और कोई इन्हें देख नहीं पायेगा।

हैं न कमाल की टिप्स आप भी इनको उपयोग करें और दूसरों को बतायें। आप पर भी कोई कमाल की टिप्स हो तो उसे कमेंट बाॅक्स में साझा करें।
धन्यवाद!

No comments:

Post a Comment

Knowledge Tips About PC and Mobile

जीओ फोन ने लांच कर दी हैं 4 नई Application. अभी Download करें।

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका मेरे इस पेज पर, आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे। चलिए शुरू करते हैं। JIO फोन ने लांच कर दी हैं 4 नई Appl...

Popular Posts