जीओ फोन ने लांच कर दी हैं 4 नई Application. अभी Download करें।

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका मेरे इस पेज पर, आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे।
चलिए शुरू करते हैं।

JIO फोन ने लांच कर दी हैं 4 नई Application. अभी Download करें।

Jio Launches his 4 New Application. Download Now.


     जीओ ने अपने जीओ फोन ग्राहकों से जैसा वादा किया था वह उसे पूरा करने में कायम रहा। जीओ ने अपने जीओफोन ग्राहकों के लिए Whatsapp और YouTube को लेकर एक New Update जारी कर दी है। इस नई अपडेट को जीओफोन में Install करने के बाद आप अपने जीओफोन में Whatsapp और YouTube का लुफ्त उठा सकेंगे। साथ ही इसके दो नई Applications भी जीओ ने Launch कर दी हैं उनका नाम है SonyLiv App and Voot  शायद इनके बारे में भी आप जानते हैं। लेकिन कुछ सीरियल्स के जीओ फोन जैसे F30C इन मोबाइलों में Whatsapp चलाने में अभी दिक्कत आ रही है क्योंकि इन मोबाइलों का Software अपडेट नहीं हो पा रहा है। इसे JIO की तरफ से Resolve करने की कोशिश की जा रही है जल्दी ही इससे निजात मिलेगी। अगर आप भी अपने JipPhone में Whatsapp और YouTube चलाना चाहते हैं तो पहले अपने मोबाइल की Setting मे जाकर  Software अपडेट करें उसके बाद Jio Store पर जाकर इन सारी नयी Application को Install कर लें।

JIO दे रहा है अपने ग्राहकों को 16 जीबी मुफ्त डेटा। यहां बताया गया है कि ऑफ़र कैसे काम करता है ?

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका मेरे इस पेज पर, आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे।
चलिए शुरू करते हैं।

JIO दे रहा है अपने ग्राहकों को 16 जीबी मुफ्त डेटा।

Jio Giving Users Up to 16GB Free Data; Here's How the Offer Works ?

     जियो भारत देश में अपने विशाल नेटवर्क की दूसरी सालगिरह पूरी करने पर अपनी तरफ से  उपयोगकर्ताओं को 16 जीबी तक का मुफ्त डेटा दे रहा है। पिछले 24 महीनों में जियो ने भारत में इण्टरनेट की दुनिया को पूरी तरह से बदल दिया है जिस तरफ से लोग जिओ से जुड़े हैं जीओ ने दावा किया है कि उपयोगकर्ता अब हर महीने  240 जीबी  4 जी डेटा का उपभोग करते हैं।
     दूसरी सालगिरह के मौके पर कंपनी ग्राहकों को मुफ्त में अतिरिक्त डेटा दे रही है। जियो सेलिब्रेशन पैक के साथ जियो के प्रीपेड ग्राहकों को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है और यह डेटा मौजूदा प्लान के अलावा ग्राहकों के अकाउंट अपने आप जुड़ जायेगा।  यह 10 जीबी डेटा आपको दो हिस्सों में मिलेगा यानी 8 जीबी डेटा सितम्बर के महीने में और 8 जीबी डेटा अक्टूबर में। इस हिसाब से एक महीने में 2 GB data per Day 4 दिनों के लिए मिलेगा । JIO Celebration Offer चैक करने के लिए आप My Jio App पर जाये और My Plan पर चैक करें आपको Free Data मिला है या नहीं। अगर आपको डेटा नहीं मिला है तो आप इंतजार करो यह Data अपने आपको आपके खाते में Credit हो जायेगा।

कहीं आपका मोबाइल चार्जर नकली तो नहीं ? मोबाइल चार्जर की कुछ अनकही बातें।

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका मेरे इस पेज पर, आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे।
चलिए शुरू करते हैं।

कहीं आपका मोबाइल चार्जर नकली तो नहीं ? मोबाइल चार्जर की कुछ अनकही बातें।

How to Know Your Mobile Phone Charger Real or Fake ?

     तो आज मैं आपको एक नयी ट्रिक के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप पता कर सकते हैं की आपका फोन चार्जर असली है या नकली ? अगर आप चार्जर पर लिखी जानकारी को Check करेंगे तो आपको उस पर कुछ Symbols देखने को मिलेंगे जैसे Home Symbol, V Symbol, Square Symbol Etc. इसके अलावा और भी Symbol देखने को मिलेंगे। लेकिन कभी आपने यह सोचा है कि आखिर इनका मतलब क्या होता है और इनसे कैसे पहचान होती है कि मोबाइल चार्जर असली है या नकली। आजकल के दौर में हम पर इतना समय नहीं है कि हम यह देख सकें कि मोबाइल चार्जर पर ये आाखिर Symbol हैं क्या हमें तो केवल मोबाइल चार्ज करने से मतलब है लेकिन ध्यान रखिए हर Original Mobile Charger पर बने Symbols का कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है। तो चलिए आज मोबाइल चार्जर से जुड़े Symbols के बारे में In Details बताते हैं।

  1. पहला  Square के आकार का Symbol होता है इसे Double Insulated भी कहते हैं इसका मतलब होता है कि आपके चार्जर में जो तार है वो इस प्रकार डिजायन किए हुए है कि वो चार्जर के केस (Body) को न छू पाये जिससे आपको करण्ट न लग पाए। अगर आप एक Local Charger का Use करते हैं तो आपको वहाँ पर ऐसा देखने को नहीं मिलेगा।

  2. दूसरा वी (V) के आकार का Symbol होता है लेकिन यह कोई वी नहीं यह रोमन में लिखा हुआ 5 का अंक होता है जो यह दर्शाता है कि आपके चार्जर कि जो चार्ज करने की क्षमता (Power Supply Efficiency) है वो किस लेवल की है तो यह 5 का न. एक Standard No. होता है जो हर आॅरिजिनल चार्जर पर बना हुआ होता है।

  3. तीसरा होता है Home Symbol जिस भी प्रोडक्ट या चार्जर पर यह होम Symbol बना हुआ होता है उसका मतलब होता है कि उस चार्जर को आप केवल घर में ही इस्तेमाल कर सकते हैं उसे आप कहीं दूसरी जगह जहाँ पर हाई वोल्टेज आ रहा हो या फिर Direct Current आ रहा हो वहाँ पर उपयोग नहीं कर सकते हैं। इसके Blast होने का खतरा बना रहता है

  4. चौथा Symbol होता है Dustbin With Cross Symbol इसका मतलब यह होता है कि आप इस प्रोडक्ट को किसी भी कूड़ेदान या इधर-उधर नहीं फेंक सकते, इसके खराब हो जाने पर आपको उस कंपनी को यह प्रोडक्ट वापस कर देना चाहिए जिसने इसे बनाया है ताकि वो वापस से इसे Recycle कर सके लेकिन किसी के पास इतना वक्त कहाँ। लेकिन यह Symboles आपके लाभ के लिए ही बनाया जाता है।


है न कमाल की जानकारी। अगर आपको यह जानकारी पसन्द आयी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें।
धन्यवाद्।

कैसे पता करें आपका फोन असली है या नकली ? How to Your Mobile Phone Real or Fake ?

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका मेरे इस पेज पर, आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे।
चलिए शुरू करते हैं।

कैसे पता करें आपका फोन असली है या नकली ?

How to Know Your Mobile Phone Real or Fake ?

     तो आज मैं आपको एक नयी ट्रिक के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप पता कर सकते हैं की आपका फोन असली है या नकली ?
अगर आप कोई नया या पुराना फोन खरीदते हैं तो इस ट्रिक से आप यह पता लगा पायेंगे कि कहीें यह मोबाइल नकली तो नहीं है।
इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फोलों करने होंगे।

  1. पहचान के लिए सबसे पहले यह आप उस मोबाइल के IMEI No. से पता लगा सकते है। मोबाइल का IMEI No. 3 जगह पर होता है। पहला मोबाइल के डिब्बे पर, दूसरा आप उस मोबाइल के Dial Pad  पर *#06# डायल करके पता लगा सकते हैं अगर फोन सिंगल सिम है तो एक IMEI No. मिलेगा और डूअल सिम है तो दो IMEI No. मिलेंगे और तीसरा अगर उस मोबाइल में से बैटरी अलग हो जाती है तो सिम लगाने वाले स्थान पर ही एक चिट लगी रहती है जहाँ पर उस मोबाइल का IMEI No. होता है अब इस मोबाइल के IMEI No. को कॉपी कर लेना है उसके बाद www.imei.info पर जाकर इस नं0 को Paste कर देना है अगर मोबाइल असली होगा तो उस मोबाइल के बार में सारी Information जैसे Ram, Rom, Memory, Battery Status Etc. के बारे में पता चल जायेगा।

  2. दूसरा तरीका यह  है कि जैसे ही आप उस मोबाइल को Boot यानि Switch On करते है सबसे पहले उस मोबाइल को बनाने वाली कंपनी का LOGO दिखाई देगा अगर ऐसा नहीं है तो वह मोबाइल Fake है।
  3. तीसरा और आखिर तरीका यह है कि प्रत्येक मोबाइल कंपनी चाहती है कि उसका Brand LOGO बहुत अच्छा Print किया हुआ हो मोबाइल के Back Side में उस LOGO को स्क्रैच करके देखिए अगर नकली होगा तो तुरन्त वहाँ से गायब होने लगेगा।


है न कमाल की जानकारी। अगर आपको यह जानकारी पसन्द आयी हो तो इस पोस्टको अधिक से अधिक शेयर करें।
धन्यवाद्।

मोबाइल में एक ऐसा गेम जिसके बारे में हमें नहीं पता होता। आखिर क्या है वो ?

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका मेरे इस पेज पर, आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे।
चलिए शुरू करते हैं।
     आज मैं आपको एक ऐसे गेम के बारे में बताने जो रहा हूँ जो हमारे मोबाइल में पहले से होता है और हमें उसके बारे में कुछ नहीं पता होता।
यह एक ऐसी ट्रिक है जिससे आप दूसरों को Impress भी कर सकते है।
इसके लिए आपका सबसे पहले अपने मोबाइल के इन्टरनेट कनेक्शन को बंद करना होगा उसके बाद  Chrome नाम के ब्राउजर को ओपन करना होगा वैसे यह ब्राउजर अधिकतर सभी के मोबाइल में होता है लेकिन अगर आपके मोबाइल में यह ब्राउजर नहीं है तो आप इसे Play Store  से  Download कर सकते हैं। इसके बाद आपको उस ब्राउजर में उपर से नीचे की तरफ Scroll करना है फिर आपको इस तरह की विंडो दिखाई देगी

उसके बाद आपको इस पर क्लिक करना है  गेम शुरू हो गया आपको स्क्रीन पर टैप कर-करके इस गेम को खेलना है।
है न मजेदार की ट्रिक। 

JIO DTH Brodband कब से मिलेगा ?

JIO DTH Brodband कब से मिलेगा ?

Registration & Plans

नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका मेरे इस पेज पर, आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे।
चलिए शुरू करते हैं।
     तो आज मैं आपको JIO DTH Brodband के रजिस्ट्रेशन और उसके प्लान्स कितने-कितने रूपये से शुरू होंगे ये सब इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ।
जिओ एक बार फिर से इण्टरनेट के क्षेत्र में कड़ा कदम उठाने जा रहा है जिससे भारतीय ग्राहक जिओ से और अधिक संख्या में जुड़ने वाले हैं।
आइये बात करते हैं इसके रजिस्ट्रेशन शुल्क की तो इसका रजिस्ट्रेशन 500 रूपये से किया जायेगा और यह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 अगस्त 2018 से शुरू होने वाली है। JIO GIGA FIBER Name से रिलायंस डीटीएच (DTH) मार्केट में आने वाला है। यह FTTH यानी Fiber to the Home सिस्टम पर कार्य करेगा। इसके साथ आपको इसमें बहुत सारा Bundal Content मिलेगा यानी Samrt Home Solution & Smart Virtual Apps।
रजिस्ट्रेशन के लिए आपका JIO की Site www.jio.com या फिर पर My Jio App पर जाना होगा। अगर इसके प्लान्स की बात करें तो यह भी बहुत कम मुल्य में आपको दिये जा रहे है। जिओ अपने ग्राहकों के लिए 5 तरीके के प्लान्स लेकर आ रहा है। जिसमें आपको पहले 3 महीने के लिए डेटा बिल्कुल फ्री में दिया जायेगा। इसके बाद आपको Monthly रिचाॅर्ज कराना पड़ेगा।
  1. पहला प्लान - 500 रूपये प्रति महिना जिसमें आपको मिलेगी 50 mbps की speed और 300 gb डेटा 30 दिनों के लिए डेटा खत्म होने के बाद भी आपको नेट मिलेगा पर उसकी 4G के मुताबिक कम होगी।
  2. दूसरा प्लान - 700 रूपये प्रति महिना जिसमें आपको मिलेगी 50 mbps की speed और 450 gb डेटा 30 दिनों के लिए डेटा खत्म होने के बाद भी आपको नेट मिलेगा पर उसकी 4G के मुताबिक कम होगी।
  3. तीसरा प्लान - 999 रूपये प्रति महिना जिसमें आपको मिलेगी 100 mbps की speed और 600 gb डेटा 30 दिनों के लिए डेटा खत्म होने के बाद भी आपको नेट मिलेगा पर उसकी 4G के मुताबिक कम होगी।
  4. चौथा प्लान - 1299 रूपये प्रति महिना जिसमें आपको मिलेगी 100 mbps की speed और 750 gb डेटा 30 दिनों के लिए डेटा खत्म होने के बाद भी आपको नेट मिलेगा पर उसकी 4G के मुताबिक कम होगी।
  5. पाँचवा प्लान - 1500 रूपये प्रति महिना जिसमें आपको मिलेगी 500 mbps की speed और 900 gb डेटा 30 दिनों के लिए डेटा खत्म होने के बाद भी आपको नेट मिलेगा पर उसकी 4G के मुताबिक कम होगी।

इंस्टाग्राम पर कोई भी फोटो या वीडिओ कैसे डाउनलोड करते हैं ? How to download Instagram Image or Video in Original Quality ?

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका मेरे इस पेज पर, आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे।
चलिए शुरू करते हैं।

इंस्टाग्राम पर कोई भी फोटो या वीडिओ कैसे डाउनलोड करते हैं ? How to download Instagram Image or Video in Original Quality ?

     तो आज मैं आपको एक नयी ट्रिक के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप अपने इंस्ट्राग्राम पर कोई भी फोटो या वीडियो बिल्कुल आॅरिजिनल क्वालिटी में डाउनलोड कर पायेंगे।
इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फोलों करने होंगे।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल के प्लेस्टोर (Playstore) पर जाइये और फास्टसेव (FastSave) नाम से एप्पलीकेशन को सर्च कीजिये और उसे डाउनलोडकर लीजिये। केवल 4 एमबी की एप है ज्यादा जगह भी नहीं लेगी।

  2. उसके बाद इसे Open कीजिये और FastSave Service वाले Option को Enable कर दीजिये।

  3. उसके बाद अपने Instagram Id पर जायें और उस फोटो अथवा वडिओ को सलेक्ट करो जिसको डाउनलोड करना है और उस फोटो या वीडिओ की Right Side की तरफ 3 डाट्स पर क्लिक करे और Copy Link वाले Option पर क्लिक कर दें। 

  4. बस आपका काम हो गया अपने मोबाइल की स्क्रीन स्लाइड को नीचे की तरफ खीचें उपर की तरफ आपको अपना फोटो या विडियो डाउनलोड होता हुआ या हो चुका हुआ नजर आयेगा। कुछ इस तरह -

या फिर आप इसको अपनी मोबाइल गैलरी मैं देख सकते हैं

तो है न कमाल की एप्प। आप भी Use करें और अपने दोस्तों से शेयर करें।
धन्यवाद्।





Knowledge Tips About PC and Mobile

जीओ फोन ने लांच कर दी हैं 4 नई Application. अभी Download करें।

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका मेरे इस पेज पर, आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे। चलिए शुरू करते हैं। JIO फोन ने लांच कर दी हैं 4 नई Appl...

Popular Posts