There is no internet connection How to fix it ; Proxy Error ?

There is no internet connection How to fix it ; Proxy Error ?

नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका मेरे इस पेज पर, आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे। चलिए शुरू करते हैं।

सबसे पहले जानते है कि Proxy Error क्या है?
     यह एक तरह का Error होता है जिस कारण आप अपने कम्प्यूटर पर इण्टरनेट कनेक्शन होने के बाबजूद इण्टरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं चाहे वो Internet Explorar or Chrome or Mozila Firefox ही क्यूँ न हो

 Proxy Error  को ठीक कैसे करते हैं?
     यूट्यूब पर इस Error को ठीक की तमाम Videos Internet पर  उपलब्ध है पर उनमें से कोई कोई तरीका ही काम करता है, अगर काम कर भी जाता है तो कुछ समय बाद यह परेशानी फिर से आपको दिखने लग जाती है।
तो मैं आपको एक ऐसा साॅल्यूशन बताने जा रहा हूँ जिससे यह Error एक बार में ही पूरी तरह ठीक हो जायेगा।

1. सबसे पहले आपको अपने विंडो में Win+R बटन प्रैस करना है जिससे आपके सामने विंडो की कमाण्ड बार खुल जायेगी।
2. उसके बाद उस पर टाइप करना है Regedit और एण्टर प्रैस करके ओके पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।


3. यहाँ फिर आपको कुछ फोल्डर दिखेंगे उसमें से HKEY_LOCAL_MACHINE पर क्लिक करना है, ध्यान रहे किसी और आॅप्शन से छेड़छाड़ नहीं करनी है।

4. यहाँ आपको Microsoft फोल्डर ढूँढकर उस पर क्लिक करना है उसके बाद Window फोल्डर पर क्लिक करना है।

5. यहाँ आपको आॅप्शन मिलेगा Current Version उस पर क्लिक करना है, उसके बाद Internet Setting वाले फोल्डर पर क्लिक करना है।
6. यहाँ आपको राइट साइड में कुछ फाइल्स देखने को मिलेंगी उसमें से Proxy Setting Per User वाली फाइल पर क्लिक करना है Value Data 0 होगा वहाँ पर 1 सेट करके ok करना है बस आपका काम हो गया सारी फाइलें बंद कर दें। और अब आप इण्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

Knowledge Tips About PC and Mobile

जीओ फोन ने लांच कर दी हैं 4 नई Application. अभी Download करें।

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका मेरे इस पेज पर, आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे। चलिए शुरू करते हैं। JIO फोन ने लांच कर दी हैं 4 नई Appl...

Popular Posts