बैटरी सेविंग टिप्स Top Mobile Battery Saving Tips

बैटरी सेविंग टिप्स Top Mobile Battery Saving Tips

     नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको मोबाइल की बैटरी को सुरक्षित कैसे रखें, उसके बारे में बताता हूँ। वैसे इण्टरनेट पर आपको इसके बारे में तमाम वीडिओ अथवा पोस्ट मिल जायेंगे परन्तु इस पोस्ट में मैं आपको कुछ नई जानकारी देना चाहूँगा। 
     कुछ छोटी-छोटी सी बातें हैं जिनको आप ध्यान रखेंगे तो आपके मोबाइल की बैटरी लंबे समय तक चलेगी
और उसकी बैटरी लाइफ अच्छी रहेगी। आईये जानते हैं कुछ छोटी-छोटी महत्वपूर्ण बातें:-
1. अगर आपका मोबाइल चार्जिंग पर लगा हुआ हुआ है और किसी कारणवश लाइट चली जाती है तो मोबाइल को चार्जर में लगा हुआ न छोड़े इससे आपकी बैटरी पर खराब असर पड़ सकता है, ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्योंकि जब मोबाइल को पावर सप्लाई मिलना बंद हो जाती है तो आपके मोबाइल का चार्जर हल्की-हल्की अर्थिंग (Earthing) लेना शुरू कर देता है, अर्थिंग के कारण आपके मोबाइल की बैटरी पर खराब असर पड़ने लग जाता है। अक्सर हम इस बारे में ध्यान नहीं देते हैं, यह गौर करने वाली बात है।
2. मोबाइल को पूरी रात या बहुत अधिक समय के लिए चार्जिंग पर लगा हुआ न छोड़े, इससे बैटरी बहुत जल्दी खराब होने लगती है।
3. मोबाइल में लोकेशन वाले आप्शॅन में जाकर उसे पावर सेंविग मोड पर रखें।
4. मोबाइल की ब्राइटनेश (Brightness) को आॅटोमैटिक Mode पर  न रखें।
5. जो एप्पस (Apps) काम के नहीं हैं, उन्हें अनिस्टाॅल कर दें।
6. पावर सेंविग मोड का उपयोग तभी करें जब आपकी बैटरी 25 प्रतिशत रह जाये और आपको कोई आवश्यक काम अपने मोबाइल में करना हो।
7. हो सके तो मोबाइल नेटवर्क को आॅटोमैटिक वाले आप्शॅन पर न रखें।
8. बैटरी सेवर एप्पस का उपयोग न ही करें तो अच्छा है। (आप सोच रहे होंगे ऐसा बोलना गलत है, पर मेरे अनुभव के हिसाब से ये सब बेकार हैं।)

हैं न कमाल की टिप्स आप भी इनको उपयोग करें और दूसरों को बतायें। आप पर भी कोई कमाल की टिप्स हो तो उसे कमेंट बाॅक्स में साझा करें।
धन्यवाद!

No comments:

Post a Comment

Knowledge Tips About PC and Mobile

जीओ फोन ने लांच कर दी हैं 4 नई Application. अभी Download करें।

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका मेरे इस पेज पर, आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे। चलिए शुरू करते हैं। JIO फोन ने लांच कर दी हैं 4 नई Appl...

Popular Posts