विंडो 10 को एक्टीवेट कैसे करते हैं वो भी बिना किसी साॅफ्टवेयर द्वारा? How to Activate Window 10 without any Software.

नमस्कार दोस्तों!
आपका दिन शुभ  हो।

स्वागत है आपका मेरे इस पेज पर, आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे। चलिए शुरू करते हैं।

सबसे पहले जानते है कि विंडो का एक्टीवेटशन होता क्या है?
अगर आपने विंडो 10 को खरीद कर अपने पीसी अथवा लेपटाॅप में इंस्टाल किया हुआ है तो आपको विंडो को एक्टीवेशन कोड मिला हुआ होता है परन्तु इस विंडो को हर कोई स्वभाविक रूप से नहीं खरीद सकता क्योंकि हर किसी के पास इतना पैसा नहीं होता है। अगर आपके पास भी एक जैनुअन आॅरिजनल विंडो नहीं है तो आप निराश न हो क्योंकि कुछ तरीके होते है जिससे इस समस्या को हल किया जा सकता है। यदि आपकी विंडो एक्टीवेट नहीं है तो आप उसमें उपलब्ध सभी फीचरों का पूर्णरूप से उपयोग नहीं कर सकते क्योंकि कुछ फीचर्स लाॅक रहते हैं।

विंडो को एक्टीवेट कैसे करें?
यह तरीका केवल विंडो 10 के लिए है। यहाँ आपको किसी भी प्रकार की एप्लिकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है बस आपके नीचे दी हुई लिंक में फाइल को डाउनलोड करना है अपना नेट कनेक्शन उसके बाद बंद कर दें। डाउनलोड की गयी फाइल पर राइट क्लिक करना है उसके बाद एक आॅप्शन आएगा ‘रन एज एडमिनिस्ट्रेटर (Run As Administrator)’ उस पर क्लिक करना है उसके बाद ओके पर क्लिक करना है आपके विंडो में कमाण्ड बार खुल जायेगी और अपने आप प्रोसेसिंग होने लगेगी 3 से 6 मिनट बाद उसी कमाण्ड बार में नीचे की ओर आपको देखने को मिलेगा विंडो हैज वीन एक्टीवेटेड।


बस आपका काम हो गया। अब आप अपनी विंडो के सभी फीचर्स उपयोग कर सकते हैं।

अब आपका सवाल होगा क्या यह विंडो हमेशा के लिए एक्टीवेट हो गयी?

जी नहीं। क्योंकि यह एक जैनुअन तरीका नहीं है इसलिए आपको कुछ समय बाद एक मैसेज आपकी विंडो पर दिखायी देगी योर विंडो एक्टीवेशन एक्सपायरी सून कुछ इस तरह -

तब आपको घबराने की जरूरत नहीं है बस जब आपका एक्टीवेशन डीएक्टीवेट हो जायेगा यही तरीका दोबारा अपनाना है।
धन्यवाद।
यदि आपको यह तरीका पसन्द आये या फिर कोई दिक्कत तो नीचे कमेंट बॉक्स में मैसेज करें।

डाउनलोड लिंक (Download Link Here)


No comments:

Post a Comment

Knowledge Tips About PC and Mobile

जीओ फोन ने लांच कर दी हैं 4 नई Application. अभी Download करें।

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका मेरे इस पेज पर, आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे। चलिए शुरू करते हैं। JIO फोन ने लांच कर दी हैं 4 नई Appl...

Popular Posts